मंडी। मंडी व उसके आसपास के क्षे़त्रों में सोमवार दोपहर बाद आसमान पर घिर आए घने काले बादल जमकर बरसे। इससे लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिल गई। बारिश के साथ साथ कई जगह पर ओले भी बरसे। आसमान में बिजली भी डरावने रंग में गरजती रही। कई जगह पर इतनी अधिक बारिश लगभग आधे पौने घंटे में हो गई कि किसान इसे मक्की की बिजाई के लिए उपयुक्त मान रहे हैं। किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे जबकि कई जगहों पर किसानों का यह इंतजार खत्म हो गया। इधर, बारिश से मंडी व आसपास मौसम खुश्गवार हो गया। आसमान में इतने घने बादल छा गए कि दिन में ही अंधेरा हो गया। साथ में आंधी तुफान भी खूब चला व लोगों को परेशानी भी आई। इसके बावजूद इस बारिश ने लोगों को जहां धूल मिट्टी से राहत दिला दी वहीं किसानों के लिए खुशी व आम जनता के लिए प्रचंड गर्मी से कुछ निजात मिल गई।
इधर, पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से नदियों व जल स्तर बढ़ गया है। ब्यास नदी में भी जल स्तर बढ़ गया है। इसे देखते हुए ब्यास नदी में मंडी कुल्लू के बीच पंडोह में बना बांध भर गया और अब भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड यानि बीबीएमबी इसे छोड़ने के लिए कभी भी बांध के गेट खोल सकते है। बीबीएमबी पंडोह बांध के अधिशाषी अभियंता राजेश हांडा ने बताया कि कभी भी बांध के गेट खोले जा सकते हैं। ऐसे में नदी किनारे रहने व जाने वाले लोग सचेत रहे। नदी से दूर रहें। इस बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को भी सूचना का प्रचार करने के लिए कहा गया है।
मंडी में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, प्रचंड गर्मी से राहत, कभी भी छोड़ा जा सकता है पंडोह बांध से पानी, प्रबंधकों ने लोगों को किया सचेत

Leave a Reply