चंडीगढ़।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को लोगों की शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करने के लिए अपनी सरकार के एक नए कार्यक्रम ’लोक मिलनी’ का आग़ाज़ किया।
यहाँ पंजाब भवन में इस प्रोग्राम की शुरूआत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह मेरी सरकार का एक विनम्र सा प्रयास है ताकि लोगो के लंबे समय से लटकते प्रशासनिक मुद्दों को हल किया जा सकें।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद लोगों की शिकायतों के तत्काल निपटाने की दिशा में आगे बढ़ना है। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार के उच्च अधिकारी इस ’लोक मिलनी’ के दौरान उनके साथ हैं जिससे लोगों की तरफ से उठाए गए मामलों का मौके पर ही निपटारा किया जाये। भगवंत मान ने कहा कि इस पहल का मकसद यह तय करना है कि लोगों को अपने काम करवाने के लिए परेशान न होना पड़े।
पंजाब भवन में इस ‘लोक मिलनी’ के दौरान 61 शिकायतकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी शिकायतें रखी। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित अलग-अलग विभागों के उच्च अधिकारियों को हिदायत की कि इन शिकायतों का समयबद्ध ढंग से तुरंत निपटारा यकीनी बनाया जाये। भगवंत मान ने कहा कि वह हर हफ़्ते निजी तौर पर इन शिकायतों के निपटारे की प्रगति की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि इस काम की प्रक्रिया में किसी भी तरह की ढील को किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा।
इस दौरान एक शिकायत का निपटारा करते हुये मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय और सशक्तिकरन विभाग को पात्र लाभार्थियों को ‘शगुन स्कीम’ के लम्बित बकाए तुरंत जारी करने के लिए कहा। एक अन्य शिकायत पर भगवंत मान ने जल स्रोत विभाग को यह यकीनी बनाने के लिए कहा कि हरेक लाभार्थी को बिना किसी पक्षपात के पीने वाले पानी की सप्लाई की जाये। डॉ. सीमा रानी, जिसके पति का करीब दो साल पहले कोविड-19 महामारी के दौरान देहांत हो गया था, की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि वह सरकार की नीति के अनुसार उसे जल्दी से जल्दी नौकरी देने को यकीनी बनाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नशे की समस्या के प्रति सख्त रुख अपना रही है और इस कुरीति का राज्य से सफाया किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा का निष्पक्ष और पारदर्शी नतीजा जल्द ही घोषित किया जायेगा और चयनित उम्मीदवारों को जल्द ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। भगवंत मान ने लोगों की शिकायतों के तुरंत निपटारे के लिए अलग-अलग विभागों को कई हिदायतें भी जारी की।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगो की समस्याओं के तुरंत निपटारे के लिए शुरू की ’लोक मिलनी’

Leave a Reply