चंडीगढ़। हरियाणा के रनिया से निर्दलीय विधायक और बिजली मंत्री रणजीत सिंह इन दिनों सियासी पारा चढ़ाने का प्रयास करते नज़र आते है। हाल में उन्होंने कांग्रेस नेता कुमारी सेलजा को नसीहत के अंदाज में कहा था कि जल्दी ही हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से उन्हे हटाया जाएगा।कुमारी सेलजा को हटा भी दिया गया है। अब रणजीत सिंह ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सलाह दी है कि वे सम्मान के बगैर कांग्रेस में न रहे।
रणजीत सिंह ने साथ ही यह भी कहा कि आगामी बीस साल तक केंद्र और हरियाणा में भाजपा को कोई हिलाने वाला नही है। झज्जर में लोक कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद रणजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत में यह बाते कही। रणजीत चौटाला ने एक मित्र के नाते पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस छोडऩे की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि जहां सम्मान न मिलें वह स्थान छोड़ देना चाहिए। कारण कि अब कांग्रेस व्यक्ति विशेष की पार्टी बनकर रह गई है। ऊपरी स्तर पर सोनिया कांग्रेस व हरियाणा में हुड्डा कांग्रेस। हां, यह तो ठीक है कि अपने नाम पर हुड्डा कुछ विधायकों को जिता ले जाएंगे। लेकिन, सरकार बनेगी यह तय नहीं।
रणजीत सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि चौ. चरण सिंह, चौ. देवीलाल व चौ. बंसीलाल सहित अनेक ऐसे नेता हुए हैं जिन्होंने कांग्रेस छोड़ी तो भविष्य उज्ज्वल हुआ। बिजली मंत्री ने अपना अगला चुनाव भाजपा से लड़ने का इशारा दिया। कहा कि चाहे लोस हो या विधानसभा, यह समय बताएगा। हालांकि, बातचीत में यह दर्द भी जरूर दिखा कि कांग्रेस से टिकट नहीं मिली थी।
चौटाला ने कहा कि आज के समय में देश भर में धीरे-धीरे क्षेत्रीय दलों का वजूद खत्म हो रहा है। लेकिन, परिवार के नाते जजपा-इनेलो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ऐसे में जनता को चाहिए कि वह रास्ता न भटके और अपना व अपने देश का वजूद कायम करने के लिए राष्ट्रीय दल को चुनें।कांग्रेस द्वारा उदयभान को अध्यक्ष बनाने व चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर बिजली मंत्री ने कहा कि इसी से पता चलता है कि वे कहा खड़े हैं। साथ ही यह कहा कि अगले चुनाव से पहले हर हाल में हुड्डा को कांग्रेस छोडऩी पड़ेगी। क्योंकि, टिकट बांटने के समय में हर कोई अपना हक जताएगा।
Leave a Reply