Home » शिमला में तेज बारिश के साथ मेघ गर्जना, सुहावना हुआ मौसम

शिमला में तेज बारिश के साथ मेघ गर्जना, सुहावना हुआ मौसम

शिमला में तेज बारिश के साथ मेघ गर्जना, सुहावना हुआ मौसम

शिमला(ऊषा शर्मा)। राजधानी शिमला में गर्मी के तल्ख तेवरों के बीच मंगलवार दोपहर मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। करीब दो बजे आसमान काले बादलों से घिर गया और ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई। इससे शहर के तापमान में गिरावट आई और मौसम हल्का ठंडा हो गया। पिछले कल शिमला में अधिकतम तापमान 30 डिग्री पार कर गया था, जबकि सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दोपहर के समय यहां एक घंटे तेज बारिश हुई। इस दौरान अंधड़ के साथ लगातार बिजली कड़कती रही। शिमला से सटे पर्यटन स्थलों कुफरी, छराबड़ा इत्यादि में भारी ओलाबारी से सड़कें सफेद हो गईं, जिससे यातायाता बाधित हुआ। शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है। शिमला में 9 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई है। इसके अलावा सोलन में 13, कांगड़ा में 10, धर्मशाला में 6, और मंडी में 3 मिमी बारिश हुई।
इस बीच राज्य के मैदानी इलाके गर्मी से बेहाल हैं तथा चार जिलों का पारा 40 डिग्री पार कर गया है। बादलों के बरसने के बावजूद सोमवार को भी सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। ऊना का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अन्य शहरों के अधिकतम तापमान पर नजर दौेड़ाएं, तो बिलासपुर में 42 डिग्री, हमीरपुर में 40.5 डिग्री, कांगड़ा में 40.4 डिग्री, सुंदरनगर में 38, चंबा में 37.9, भुंतर में 37.4, सोलन में 35, धर्मशाला में 34.8, पालमपुर में 33.4, डल्हौजी में 26.8, कल्पा में 25 और कुफरी में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में परिवर्तन आया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 से 20 मई तक प्रदेश के मैदानी व पर्वतीय भागों में अंधड़, बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौेरान मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति रफतार की गति से अंधड़ चलने की आशंका जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.