Home » 30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा में 22 वा भंडारा लगाएगी बददी की संस्था

30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा में 22 वा भंडारा लगाएगी बददी की संस्था

30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा में 22 वा भंडारा लगाएगी बददी की संस्था

प्रवीण शर्मा प्रचंड समय बददी। शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल की बैठक प्रधान रामलोक चौधरी की अध्यक्षता में बददी में रुचि परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में 30 जून से शुरू होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा में 22 वां विशाल भंडारा लगाने हेतु विस्तार से चर्चा हुई।संस्था के चेयरमैन लाला हरविलास जिंदल ने बताया कि प्रदेश की एकमात्र यह संस्था इस बार 22 वां भंडारे लगाने हेतु विस्तार से चर्चा हुई।जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया कि भंडारे के लिए सबसे पहले टीन का शेड स्थापित किया जाएगा। जिसके लिए करीब डेढ़ दर्जन सेवादार शेड के सामान 13 जून को लेकर यहां से जाएंगे। श्री अमर नाथ श्राइन बोर्ड के दिशा निर्देशों के मुताबिक कार्य करते हुए।निर्धारित 30 जून से विशाल भंडारा नियमित रूप से शुरू किया जाएगा। जो कि यात्रा की समाप्ति अर्थात करीब दो माह तक चलेगा।बैठक में सेवादारों को जिम्मेवारियां दी गयी।भंडारा लगाने हेतु जम्मू कश्मीर सरकार व श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड से तमाम ओपचारिताये पूर्ण की जा रही है। सेवादारों के पहचान पत्र बनाये जा रहे है।बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए पहले से अधिक अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाए। वहां पर श्रद्धालुओं के ठहरने खाने पीने सोने व शौचालय आदि की व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जाए। भंडारे के लिए खरीददारी के लिए खरीददारी शुरू कर दी है। ताकि भंडारे का सामान व प्रथम जत्था करीब एक सप्ताह पहले रवाना किया जाए।यह भंडारा पवित्र गुफा से ठीक 14 किलोमीटर पहले बालटाल में दोमेल स्थान पर लगाया जाएगा।इस अवसर पर रामलोक चौधरी के साथ हरविलास जिंदल,एसपी गुप्ता,तरक्की लाल कौशल,चौधरी भगवान दास,मनोज कौशल, माधो राम मेहता,देश राज चौधरी,संत राम वर्मा,श्याल लाल चौहान,रमेश शर्मा,राम लाल ठाकुर,दिवान चौधरी,दर्शन पाल,कृष्ण कौशल,सतनाम सिंह,गुरदेव,रामजी दास,सरताज सिंह,वरिंदर कुमार,

Leave a Reply

Your email address will not be published.