आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भले ही चेन्नई सुपर किंग (CSK) प्लेऑफ से बाहर हो गई हो लेकिन यह टीम अभी भी अपने खिलाड़ियों को लेकर चर्चे में छाई हुई है. दरअसल गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच जब मुकाबला हुआ तो इस मैच में चेन्नई के एक युवा तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने रहे जिन्होंने ऐसी गेंदबाजी की जिसके बाद उनकी तुलना अब लसिथ मलिंगा से की जा रही है जहां सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की खूब तारीफ हो रही है.
लोगों ने कहा जूनियर मलिंगा
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग (CSK) और गुजरात टाइटन के बीच मुकाबले में चेन्नई के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने अपना डेब्यू किया जहां अपने पहले ही डेब्यू मैच में उन्होंने ऐसा प्रदर्शन दिखाया कि यह हर किसी के लिए यादगार बन गया. अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने शुभ्मन गिल को आउट किया जहां आईपीएल में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले वह 9वें गेंदबाज बन गए हैं. भले ही इस मैच में चेन्नई की टीम हार गई हो इसके बावजूद भी यह खिलाड़ी चर्चा में छाया हुआ है.
धोनी भी हुए जूनियर मलिंगा के मुरीद
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने दोबारा सीएसके (CSK) की कमान संभाली है वह भी मत ही शपथ वीराना के शानदार प्रदर्शन को देखकर दंग रह गए जिनकी तारीफ करते हुए धोनी ने कहा कि वह गलती कम कर रहे हैं और उनके पास रफ्तार है जिस वजह से उन्हें हिट करना मुश्किल है. गुजरात और चेन्नई के बीच हुए मैच के बाद लगातार इस खिलाड़ी की तुलना मलिंगा से की जा रही है जिनके पास एक अच्छा स्लोवर वन भी है.
गुजरात ने चेन्नई को हराया
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मैच में चेन्नई सुपर किंग ने गुजरात के सामने 133 रनों का टारगेट रखा जिसका पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया जहां इस मैच में चेन्नई सुपर किंग को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है.
Leave a Reply