Home » आईपीएल अंक तालिका: मुंबई को हराकर हैदराबाद ने जिंदा रखी क्वालीफाई करने की उम्मीदें

आईपीएल अंक तालिका: मुंबई को हराकर हैदराबाद ने जिंदा रखी क्वालीफाई करने की उम्मीदें

आईपीएल अंक तालिका: मुंबई को हराकर हैदराबाद ने जिंदा रखी क्वालीफाई करने की उम्मीदें

आईपीएल 2022 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को एक रोमांचक मैच में 3 रन से हरा दिया। इस मैच में मुंबई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने बनाये।उन्होंने 44 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली। उनके अलावा प्रियम गर्ग ने भी 26 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 42 रन का योगदान दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाये।

उन्होंने 36 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा अंत में आकर टिम डेविड ने भी 18 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 46 रन का योगदान दिया।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के साथ अंकतालिका में आठवें स्थान पर है। टीम के इस समय 12 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.230 है।रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में सबसे निचले(10वें) स्थान पर है।

टीम ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले है जिनमें से उन्हें मात्र 3 में जीत और 10 में हार झेलनी पड़ी है। टीम के इस समय 6 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.577 है।अंकतालिका में पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम है। गुजरात ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले है जिनमें से टीम को 10 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है।राजस्थान रॉयल्स की टीम 13 मैचों में 8 जीत और 5 हार के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उनके इस समय 16 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.304 है।लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हाल भी राजस्थान रॉयल्स के जैसा ही है लेकिन उनका नेट रनरेट +0.262 है और वो अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है।अंकतालिका में चौथे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। दिल्ली ने अभी तक 13 मैच खेले है जिनमें से टीम को 7 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम के इस समय 14 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.255 है।

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स की टीम अंकतालिका में 5वें स्थान पर है। टीम ने 13 मैच खेले है जिनमें से टीम को 7 में जीत और 6 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। टीम के इस समय 14 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.323 है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 13 मैच खेले है जिनमें से टीम को 6 में जीत और 7 में हार मिली है। टीम के इस समय 12 अंक है और नेट रनरेट की बात करें तो वो +0.160 है।

अंकतालिका में सातवें स्थान पर पंजाब किंग्स की टीम मौजूद है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले है जिसमें से टीम को 6 में जीत और 7 में हार झेलनी पड़ी है। टीम के इस समय 12 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.043 है।एम एस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन में 9वें स्थान पर है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले है जिनमें से टीम को मात्र 4 में जीत और 9 में हार मिली है। टीम के इस समय 6 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.206 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.