बद्दी (प्रवीण शर्मा प्रचंड समय बददी )। एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपये निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने कलकता से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पकड़े गए आरोपी से अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।
मध्य प्रदेश के जिला मुरैना की तहसील जौरा के गरही धमकान निवासी सत्येंद्र पांडे बद्दी में निजी कंपनी में काम करते है। 17 जुलाई को उसके बैंक खाते से 25 रुपये कट गए। जब उसने टोल फ्री नंबर पर काल किया तो वहां पर किसी ने उसका फोन नहीं उठाया। इसके बाद उसे एक अन्य नंबर से फोन आया जिस पर सत्येंद्र ने उसे सारी बात बताई। उक्त व्यक्ति ने उसे एक कोड डालने को कहा। जैसे ही उसने कोड डाला तो उसके खाते से 92 हजार 508 रुपये कट गए।
सत्येंद्र पांडे ने 7 सितंबर को इस बारे में बद्दी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बैंक में पीडि़त व्यक्ति के खाते को खंगाला। कई एटीएम की फुटेज का डाटा एनालाईज करके उसकी जांच की। जिसके आधार पर बद्दी पुलिस ने कलकता से बनियाफुकर निवासी एहतशाम हुसैन को ट्रांजिट रिमांड पर बद्दी लाया है। उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। जिससे इस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया जा सके। डीएसपी नवदीप सिंह धोखाधड़ी करने वाले आरोपी एहतशाम हुसैन को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।
खाते से 92 हजार निकालने वाली आरोपी बद्दी पुलिस ने पकड़ा

Leave a Reply