Home » चेन्नई सुपरकिंग्स के 16 ऐसे रिकार्ड्स जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं

चेन्नई सुपरकिंग्स के 16 ऐसे रिकार्ड्स जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं

चेन्नई सुपरकिंग्स के 16 ऐसे रिकार्ड्स जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) एक चैंपियन टीम हैं, सुपरकिंग्स अब तक आईपीएल इतिहास में 4 ट्रॉफी जीत चुके हैं और सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है की यह टीम प्लेऑफ तक न पहुंची हो. 2020 और 2022 के आईपीएल में यह टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही है. यह टीम 11 बार क्वालीफाई कर चुकी है और 9 बार फाइनल मुकाबला खेल चुकी है इसी के साथ इस टीम ने 4 बार फाइनल मुकाबले जीते भी हैं. महेंद्र सिंह धोनी की टोली कई रिकार्ड्स बनाती आई है और कई रिकॉर्ड तोड़ती भी आई है. यही वजह है की यह टीम आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी सफल टीम है क्योंकि इस टीम ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम के अच्छे प्रदर्शन की वजह उसके खिलाड़ी और धोनी की कप्तानी भी रही है.

2021 में की थी वापसी

धोनी जानते हैं की उन्हें खिलाडियों को कैसे चलाना है. भले ही इस सीजन TATA IPL 2022 में टीम का प्रदर्शन ठंडा रहा हो मगर एक बात समझनी होगी की यह टीम उठ के खड़ा होना जानती है. यह टीम फिर से वापसी करना जानती है जैसा की इसने पहले भी किया हुआ है. यदि आपको याद हो तो इस टीम ने 2020 आईपीएल में बहुत खराब प्रदर्शन किया था फिर इसके बाद इन्होने 2021 आईपीएल में वापसी की और फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर ट्रॉफी पर दावेदारी पेश की. जबकि 2021 में भी वही खिलाड़ी थे जो 2020 में थे.

चलिए अब चेन्नई सुपरकिंग्स के कुछ ऐसे रिकार्ड्स पर नज़र डालते हैं जो बड़े ही दिलचस्प हैं और इस टीम को एक महान टीम बनाने में योगदान करते हैं. बड़े रिकार्ड्स तो आप पहले से ही जानते होंगे, हम आपको ऐसे रिकार्ड्स बताएंगे जो बहुत ही कम लोग जानते हैं.

ऐसा सिर्फ दो बार ही हुआ है जब चेन्नई 100 रनों के भीतर ऑल-ऑउट हो गयी हो.

  1. अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स सिर्फ एक बार ही 10 विकेट से हारी है.
  2. सिर्फ एक बार ही यह चैंपियन टीम 60 रनों के अंतराल से हारी है, यानी की यह टीम सिर्फ एक बार छोड़कर हमेशा अगर हारी है तो 60 से कम रनों से ही हारी है.
  3. ऐसा सिर्फ एक बार ही हुआ है की Chennai Super Kings प्लेऑफ के मैच में ऑल-ऑउट हो गयी हो.
  4. पहले बैटिंग करते हुए यह टीम सिर्फ एक बार ही 100 रनों के भीतर ऑल-आउट हुई है.
  5. चेपॉक स्टेडियम में CSK सिर्फ दो बार ही ऑल आउट हुई है.
  6. 120 रनो से कम का पीछा करते हुए चेन्नई सिर्फ दो बार ही आल-आउट हुई है.
  7. ऐसा सिर्फ तीन बार ही हुआ है की चेन्नई ने पॉवरप्ले में 5 विकेट गंवाए हों.
  8. क्वालीफ़ायर 1 मुकाबलों में चेन्नई सिर्फ दो बार ही हारी है.
  9. ऐसा सिर्फ एक बार ही हुआ है की CSK के टॉप चार बल्लेबाज़ों ने 5 रन से भी कम का स्कोर किया हो.
  10. ऐसा सिर्फ एक बार ही हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स 45 या उससे ज्यादा बॉल शेष रहते हुए हार गयी हो.
  11. ऐसा सिर्फ दो बार ही हुआ है जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने किसी मैच में 100 से कम गेंदें खेली हों.
  12. ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है जब रनों का पीछा करते हुए किसी मैच में CSK के 4 खिलाडी जीरो पर ढेर होगये हों.
  13. ऐसा सिर्फ एक बार ही हुआ है जब किसी एक सीजन में ही चेन्नई किसी एक टीम के खिलाफ लगातार 4 मैच हारी हो.
  14. 215 रन या उससे ज्यादा रनों को बचाते हुए CSK सिर्फ एक बार ही हारी है, वह सिर्फ एक बार इतना बड़ा स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई है.
  15. ऐसा सिर्फ एक बार ही हुआ है जब कोई चेन्नई सुपरकिंग्स का गेंदबाज़ 60 रन पिट गया हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published.