भारत दौरे पर खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) का नाम शामिल किया है। IPL 2022 के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं इस टीम में एनरिच नोर्खिया की टीम में वापसी हुई है।
साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी टेंबा बावुमा को सौंपी गई है। टीम में कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया, डेविड मिलर और एडेन मार्करम जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि, आईपीएल-15 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले बेबी एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में जगह नहीं मिली है।
साउथ अफ्रीका टीम में 5 साल बाद हुई पार्नेल की वापसी
तेज गेंदबाज वेन पार्नेल (Wayne Parnell) की साउथ अफ्रीकी टीम में पांच साल के बाद वापसी हुई है। अफ्रीकी टीम के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2017 के इंग्लैंड दौरे पर खेला था। इसके बाद खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते वह टीम में वापसी नहीं कर पाए। उनके अलावा रीजा हेनड्रिक्स और हेनरिक क्लासेन की भी टीम में वापसी हुई है।
Leave a Reply