Home » हमीरपुर में साई सेंटर के लिए खिलाडिय़ों के ट्रायल्स 23-24 को

हमीरपुर में साई सेंटर के लिए खिलाडिय़ों के ट्रायल्स 23-24 को

हमीरपुर में साई सेंटर के लिए खिलाडिय़ों के ट्रायल्स 23-24 को

हमीरपुर। हमीरपुर में खुलने जा रहे भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के प्रवेश के लिए 23 और 24 मई को ट्रायल्स लिए जाएंगे। नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सहायक निदेशक मनोज अवती ने बताया कि ये ट्रायल्स बैडमिंटन, जूडो, कुश्ती, हॉकी, एथलेटिक्स और बॉक्सिंग के लिए होंगे।
सहायक निदेशक ने बताया कि इन ट्रायल्स में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 23 मई को सुबह 8 बजे अणु स्थित एथलेटिक्स पैवेलियन में पहुंच जाएं। ये खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेलों में उपलब्धियों के प्रमाण पत्र, स्पोट्र्स किट एवं उपकरण और पांच पासपोर्ट साइज फोटो भी लाएं। मनोज अवती ने बताया कि 23 मई को खिलाडिय़ों का पंजीकरण किया जाएगा और 24 मई को ट्रायल्स लिए जाएंगे। उन्होंने इच्छुक प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.