शिमला 14 जून । प्री-मानसून के आने की संभावना को देखते हुए विद्युत बोर्ड जुन्गा बिजली की लाईनों की आवश्यक मुरम्मत में जुट गया है । जिसके चलते जुन्गा विद्युत उप मंडल के 11 केवी फीडर कोटी जोघो के शिलोन बाग से भराड़िया तथा मुडाघाट से शगारग तक आने विभिन्न गांव में आगामी 16 और 18 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल जुन्गा कमलदेव शर्मा ने बताया कि 16 जून को जंगल नीन के प्रथम और द्वितीय भाग, कोटीधार, शगारग, मुंडाघाट प्रथम और द्वितीय, गजैया, डुमैहर, जंगल मनौन और करयाल तथा 18 जून को जटोल, भराड़िया, फैनोट, खील भैला, दरभोग , फैनोट तुंगला सहित आस पास क्षेत्रों में प्रातः दस बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । बताया कि विद्युत सब स्टेशन के मुरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर करेगा । उन्होने संबधित क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि सामान्य विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए बिजली बोर्ड का सहयोग करें ।
कोटी के अनेक गांव में 16 व 18ः जून को लगेगा पावर कट

Leave a Reply