चंडीगढ़,18जून। सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसा और तोड़फोड़ करने वालो पर हरियाणा सरकार सख्त हो गई है। हिंसा में लिप्त युवाओं पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया जा रहा है। हरियाणा के एनसीआर जिलों सहित राज्य के अन्य सािानों पर अग्निपथ योजना के विरोध मेंंप्रदर्शन के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ करने वालों पर हरियाणा सरकार और पुलिस सख्त हो गई है। पलवल, रेवाड़ी, नारनौल, फरीदाबाद और गुरुग्राम में उपद्रव, पुलिस हमला करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जींद में पुलिसकर्मियों पर हमले के मामलों 1500 प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि प्रदेश में 84 लोगों को हिरासत में लिए गए हैं।हालांकि हरियाणा में कोई ट्रेन नही जलाई गई । पांच जगह गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।
पलवल जिले के कैंप व शहर थाना पुलिस ने 72 नामजद समेत 800 अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। 16 आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है।वहीं होडल में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाबरी मोड़ के निकट बृहस्पतिवार को अग्निपथ योजना के विरोध में किए गए प्रदर्शन और पुलिस टीम पर पथराव के मामले में पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट संजीव नागर की शिकायत पर सात नामजद उपद्रवी व 100 से अधिक लोगों के खिलाफ राजमार्ग जाम करने व हंगामा करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
रेवाड़ी जिले में अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव करने वाले 350 युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि पुलिस प्रशासन ने गुरुग्राम में 150 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। वहीं फरीदाबाद और बल्लभगढ़ उपमंडल में 50 प्रदर्शनकारी युवाओं पर मुकदमा करते हुए हिरासत में लिया है।
जींद में सुबह नौ बजे ही युवाओं ने नरवाना रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को हिरासत में लिया है। जींद में नए बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।
प्रदर्शनकारियों ने डीएसपी की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। डिटेक्टिव स्टाफ में तैनात उपनिरीक्षक आशीष कुमार को सिर में चोट आई। पांच अन्य पुलिसकर्मियों को हल्की चोट लगी हैं। इसके अलावा उपद्रव के दौरान एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत ने गाड़ी के नीचे छिपकर खुद को बचाया। डीएसपी व फायर ब्रिगेड की गाड़ी को युवाओं ने तोड़ दिया। सफीदों में भी युवाओं ने सड़क जाम कर रोष जताया। पुलिस ने जींद में 18 युवाओं को व नरवाना में एक युवक को हिरासत में लिया है।योजना को लेकर 21 को जाट धर्मशाला में होगी प्रदेश स्तरीय बैठक होगी। अंबाला में स्टेशन पर अलर्ट है। जीआरपी व आरपीएफ ने सुबह और शाम को यहां फ्लैग मार्च किया। सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए यहां सुरक्षाकर्मियों के अवकाश रद कर दिए गए हैं।राज्य में रोहतक, जींद, पलवल, रेवाड़ी, नारनौल, फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले में कम से दस जगह हिंसा हुई।राज्य में एक भी ट्रेन नहीं जलाई गई।पांच जगह गाडि़यों में तोड़फोड़ हुई।
Leave a Reply