योजना वापिस लेने के लिए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
राहुल गांधी से लंबी पूछताछ के विरोध में भी ज्ञापन सोपा
राजेंद्र सिंह जादौन
चंडीगढ़,18जून। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की मोजुदगी में शनिवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की योजना अग्निपथ के विरोध में आयोजित धरने में कांग्रेस शामिल होगी। कांग्रेस की मांग है कि इस योजना को तुरंत वापस लिया जाए।
हुड्डा मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले हुड्डा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और विधायको के साथ हरियाणा के राज्यपाल को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर आए थे।ज्ञापन में अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की गई। अग्निपथ योजना वापिस लेने की मांग के साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ई डी की कार्रवाई रोकने की मांग को लेकर भी राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी राज्यपाल को सोपा गया।
हुड्डा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड समाचारपत्र का समूचा लेखा जोखा रिकॉर्ड पर है लेकिन कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी को ई डी द्वारा अनावश्यक उत्पीड़ित किया जा रहा है। घंटो और लगातार पूछताछ की जा रही है। कांग्रेस ई डी की इस कार्रवाई के खिलाफ जमकर संघर्ष करेगी। आगामी तीस जून को दिल्ली में जंतर मंतर पर कांग्रेस धरना देगी।हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना से हरियाणा को विशेष नुकसान होने वाला है। देश के सैन्य बलों में हरियाणा के दस फीसदी जवान होते है। अग्निपथ योजना देश और युवाओं दोनो के हित मैं नहीं है। सेना में संविदा नियुक्ति हितकर नहीं है। सैन्य सुधार के लिए सभी संबद्ध पक्षों के साथ मंथन कर पायलट प्रोजेक्ट लाया जाना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि तीनो कृषि कानूनों की तरह सेना में भर्ती की योजना को भी बगैर किसी से विचार विमर्श किए लाया गया। अग्निपथ योजना से ना तो युवा शिक्षा पूरी कर पायेंगे और न ही रोजगार हासिल कर सकेंगे।
Leave a Reply