Home » ईडी जांच मामले में बोले सतपाल सत्ती, कानून से ऊपर कोई नहीं

ईडी जांच मामले में बोले सतपाल सत्ती, कानून से ऊपर कोई नहीं

ईडी जांच मामले में बोले सतपाल सत्ती, कानून से ऊपर कोई नहीं
ऊना, 18 जूनः छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ कर रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन के जरिए ईडी पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। सत्ती ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, अगर राहुल गांधी निर्दोष हैं तो उन्हें किसी बात का भय नहीं होना चाहिए। पहले भी अलग-अलग मामलों में कई बड़े नेताओं से सरकारी जांच एजेंसियां पूछताछ कर चुकी हैं। राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ भी भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच का हिस्सा है और उन्हें जांच में पूरा सहयोग करना चाहिए।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी को अपना आदर्श बताने वाली कांग्रेस पार्टी अपने गुनाह छुपाने के लिए हिंसा के रास्ते पर चल रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ व जांच एंजेसी पर दबाव बनाने के लिए धरना-प्रदर्शन और हिंसा करने की बजाय गांधी परिवार को जांच में ईडी का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में कानून का राज है और कांग्रेस को कानून पर पूरा भरोसा रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.