Home » केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ सरासर धोखा

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ सरासर धोखा

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ सरासर धोखा

मंडी, 18 जून, ब्यूरो। मंडी जिला युवा कांग्रेस प्रवक्ता डिंपल शर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना जो केंद्र सरकार द्वारा लाई गई है वह सरासर देश के युवाओं के साथ धोखा है। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अपने 8 साल के कार्यकाल में युवाओं को हर वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने के वादे को पूरा नहीं कर पाई।  और अब अपनी उसी नाकामी को छुपाने के लिए ऐसी योजना ला रही, जिसके विरोध में का पूरा देश सडक़ों पर है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरूण ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्ष से फौज भर्ती की लिखित परीक्षा नहीं करवाई गई। लगातार कोविड का बहाना सरकार लगाती रही और चुनाव पूरे देश के विभिन्न राज्यों में चलते रहे। आज का युवा पढ़ा लिखा है उसे आप चिकनी-चुपड़ी बातों से गुमराह नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जो वीर भूमि के नाम से जाना जाता है, आज वही युवा सडक़ों पर अपने हक के लिए आया है। ऐसा लगातार हो रहा, हर बार हर वर्ग को अपने हक लिए सडक़ों पर आना ही पड़ रहा है।  सरकार के कुछ बुद्धिजीवी प्रवक्ता और मंत्री बड़ा गुणगान कर रहे है कि योजना अच्छी है। हमारा उनसे सीधा प्रश्न है कि पहले अपने बच्चों को इसमें भेजें, फिर आम परिवार का युवा जाएगा। गरीब और आम परिवार का युवा आपकी योजना की टेस्टिंग करने का कोई साधन नहीं है। आप स्वयं देखिए 4 वर्ष के लिए भर्ती होगी, जिसमें कि 25 प्रतिशत को अच्छी परफोर्मेंस के आधार पर आगे रखा जाएगा, लेकिन जो 75 प्रतिशत युवा वापस घर लौट आएगा वो क्या करें। आज यह स्पष्ट हो गया है कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से युवा विरोधी है। उन्होंने कहा कि आज इस अग्नि पथ योजना के विरोध में पूरे देश भर में प्रदर्शन हो रहे है, जिसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है। उसकी गलत नीतियों ने आज युवा वर्ग को विवश कर दिया है।
18 एमएनडी:4। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए युवा कांग्रेस के नेता।

Leave a Reply

Your email address will not be published.