Home » नप बददी के नए अध्यक्ष जस्सी चौधरी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

नप बददी के नए अध्यक्ष जस्सी चौधरी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

नप बददी के नए अध्यक्ष जस्सी चौधरी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

बददी 18 जून नगर परिषद बददी के नए अध्यक्ष जस्सी चौधरी ने शनिवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। एक सादे समारोह में एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल ने यह शपथ दिलाई।उसके बाद नगर परिषद बददी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में 46 करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए। और अब विकास को लेकर धन की कोई कमी नही है। विकास हर वर्ग या हर नागरिक तक पहुंचना चाहिए।जस्सी चौधरी ने कहा कि जिस विश्वास से यह जिम्मेवारी मुझे मिली है उस पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश करूंगा। और विकास के लिए कोई कमी नही छोड़ेंगे।इस अवसर पर जस्सी चौधरी के साथ मण्डल प्रधान बलबीर ठाकुर,वरिष्ठ भाजपा नेता डी आर चंदेल,मेला राम चंदेल,उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता,आज्ञा राम,दिनेश काकू,चानण राम,सीता राम चौधरी,सोनी प्रधान,संजीव ठाकुर,पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र दिप्पा,ईओ रणवीर सिंह वर्मा,लोकेश दत्ता,तरसेम चौधरी,अशोक प्रधान,मेहर चंद,परमजीत,संदीप सचदेवा,निर्मल निम्मा,राज संधू,अजय ठाकुर,निशान्त चौधरी,राज कुमार सन्डोली,कुलदीप धखड़ूमजरा,हरपाल सिंह,कमल चंदेल,प्रेम भूपनगर,सोहन लाल,मोहन लाल,चरण सिंह,गुरमैल सिंह,विशाल चौधरी,करनैल फौजी,बंटी फौजी,राजिंदर ठाकुर,सोहन लाल,हरविंदर डेनी,योगिता बाली,एकता राणा ,खेम चंद वर्मा,सौरव वन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.