Home » वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साई की वंशिका चौधरी कला संकाय में टॉप टेन में

वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साई की वंशिका चौधरी कला संकाय में टॉप टेन में

वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साई की वंशिका चौधरी कला संकाय में टॉप टेन में

18 जून हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अप्रैल, 2022 में आयोजित जमा दो की वार्षिक परीक्षा के परिणाम में दून हल्के के पहाड़ी इलाके की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साई की वंशिका पुत्री विवेक चौधरी ने कला संकाय में टॉप टेन में हिमाचल में दूसरे स्थान प्राप्त किया है। वंशिका ने अनुक्रमांक 2244341022 के तहत परीक्षा दी और 98 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। दून के दुर्गम क्षेत्र की राजकीय पाठशाला में शिक्षा ग्रहण करके 500 में से 490 अंक लेकर क्षेत्र में रिकार्ड कायम किया है। हिमाचल दस्तक़ से दूरभाष पर हुई वार्ता में वंशिका ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए वह हर रोज 8 घंटे पढ़ाई करती थी। उसकी माता गणित विषय की प्रवक्ता है व पिता साई स्कूल में प्रिंसिपल है। अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों, माता पिता व शुभचिंतकों को देती है जिनके मार्गदर्शन आशीर्वाद से वह टॉप टेन में दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही। यह ईश्वर की कृपा है कि उन्होंने मेरी मेहनत का प्रतिफल दिया है। अपने लक्ष्य के बारे में वंशिका ने बताया कि वह
आईएएस अधिकारी बनकर देश के गरीब लोगों के उत्थान के लिए भरसक प्रयास करेगी। प्रदेश के छात्रों के नाम संदेश में वंशिका ने कहा कि आप सँवय पर विश्वाश रखे आत्म विश्वास से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। हमें हमेशा आशावादी रहना चाहिए। वाशिंका की सफलता पर नालागढ़ बीडीसी के उपाध्यक्ष प्रेम चंद ठाकुर, साई पंचायत के प्रधान मेहर चंद, उप प्रधान प्रेम दर्दी व सेवानिवृत्त प्रिंसिपल यशपाल कंवर ने साई क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.