Home » चिखर स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत -सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण

चिखर स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत -सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण

चिखर स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत -सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण

शिमला 19 जून । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिखर के सभी छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया है।  कला संकाय विषय में मेंहतेंदर ने 437 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया। परीक्षा  वर्मा ने 429 नंबर हासिल करके दूसरा स्थान तथा रितिका ने 426 अंक हासिल करके तृतीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य  राकेश कुमार सरमेट ने  बताया कि, विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।  सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए हैं । विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानाचार्य ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होनें सभी विद्यार्थियों की सफलता व अथक परिश्रम की काफी प्रंशसा की। प्रधानाचार्य ने सभी प्रवक्ताओं के अथक प्रयास  की प्रशंसा करते हुए उनके  मार्गदर्शन की दिल खोलकर सराहना की। प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी बच्चों की मेहनत रंग लाई और इनके अंक देखकर स्कूल को  विद्यार्थियों पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.