शिमला,19 जून अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला कल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की भविन्न कमेटियों के साथ बैठकें करेंगे।इस दौरान उनके साथ प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त भी मौजूद रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमित पाल सिंह ने आज यहां बताया कि 20 जून को शुक्ला सुबह 11.30 बजे से 1 बजे तक मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक लेंगे।
इसके उपरांत 2 से 3 बजे तक चुनाव प्रवंधन कमेटी की बैठक लेंगे। 3 से 4 बजे तक चुनाव समन्वय कमेटी व 4 से 5 बजे तक चुनाव प्रचार व प्रकाशन कमेटी की बैठक लेंगे।
सायं 5 बजे से 6 बजे तक चुनाव मीडिया व सोशल प्रबंधन कमेटी की बैठक के पश्चात 6 से 7 बजे तक चुनाव अनुसंधान कमेटी की बैठक होगी।
उसके पश्चात शुक्ला रिज मैदान पर श्री गुरु तेग बहादुर के 400 जन्मोत्सव में भाग लेंगे।
Leave a Reply