शिमला,20 जून अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अग्निपथ के जन विरोध को दबाने के लिये सेना को अपनी ढाल बनाकर सेना की गरिमा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि सेना में अग्निपथ योजना देश व युवा हित मे नही है।
आज यहां पत्रकारों के साथ अनोपचारिक बातचीत में शुक्ला ने कहा कि भाजपा की हट से देश आज बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है।उन्होंने कहा कि पहले कृषि कानून को लेकर किसानों को आंदोलन करना पड़ा अब अग्निपथ को लेकर देश के युवाओ में भारी आक्रोश है।
शुक्ला ने कहा है कि भाजपा ने आज देश की सेना की साख को भी दाव पर लगा दिया है।उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार सेना में चार सालों के लिये भर्ती करना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जिसे कभी सहन नही किया जा सकता।उन्होंने कहा कि युवाओं का इस योजना का विरोध वाजिब है और सेना में अल्पावधि नही निर्धारित पूरे समय के लिये की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि भाजपा देश की आवाज को नही दवा सकती।उन्होंने कहा कि देशहित मे इस योजना पर तत्काल रोक लगाते हुए सेना में खाली पड़े पदों को तुरंत भरना चाहिए।उन्होंने अपने कहा कि भाजपा को इसे प्रतिष्ठा का सवाल न बनाते हुए युवा हित मे स्थाई भर्ती की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।
Leave a Reply