Home » अमरनाथ यात्रा में भंडारे हेतु राशन से लदे 3 ट्रक रवाना किये एसपी ने

अमरनाथ यात्रा में भंडारे हेतु राशन से लदे 3 ट्रक रवाना किये एसपी ने

अमरनाथ यात्रा में भंडारे हेतु राशन से लदे 3 ट्रक रवाना किये एसपी ने

बददी 20 जून बददी से एक संस्था द्वारा अमरनाथ यात्रा 22 वा भंडारा लगाने हेतु राशन से लदे 3 ट्रकों को एसपी बददी मोहित चावला ने झंडी देकर रवाना किया। शिव गौरी सिद्ध सेवा मण्डल द्वारा पवित्र अमरनाथ गुफा से 14 किलोमीटर पहले बालटाल दोमेल में 22 वा विशाल भंडारा लगाने जा रही है जो यात्रा की समाप्ति 2 माह तक चलेगा। एसपी बददी मोहित चावला ने कहा कि यह गर्व की बात है कि अमरनाथ यात्रा में प्रदेश की एक मात्र संस्था जो इस बार 22 वां भंडारा लगाने जा रही है।ट्रकों को रवाना करने से पहले रुचि परिसर में पूजा अर्चना की गई।संस्था के चेयरमैन हरविलास जिंदल ने बताया कि यात्रा में भंडारे के स्थान पर शेड तैयार कर दिया गया है। और राशन के ट्रक आज भेज दिए है। जो वहां पर यात्रा शुरू होने पर 30 जून से भंडारे को सुचारू रूप से शुरू कर देंगे।श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड व प्रशाशन द्वारा तमाम ओपचारिताये पूर्ण कर ली गयी है। करीब 2 दर्जन सेवादार इस जत्थे में जा रहे है।जो अपनी सेवाएं यात्रा समाप्ति तक देंगे।भंडारे में इस बार और अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।इस अवसर पर संस्था के प्रधान रामलोक चौधरी,हरविलास जिंदल,चौधरी भगवान दास,एसपी गुप्ता,मनोज कौशल,तरक्की लाल कौशल,बलबीर ठाकुर,शाम लाल चौहान, गीता राम थाना,रामलाल ठाकुर,देश राज चौधरी,दीवान चंद,शिव राम चौहान,ओम प्रकाश चौहान ,रामजी दासव अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.