Home » छह महीने के ट्रेनिंग से नहीं… जमीनी अनुभव से बनते हैं सैनिक: मेजर जनरल धरम वीर सिंह राणा

छह महीने के ट्रेनिंग से नहीं… जमीनी अनुभव से बनते हैं सैनिक: मेजर जनरल धरम वीर सिंह राणा

छह महीने के ट्रेनिंग से नहीं… जमीनी अनुभव से बनते हैं सैनिक: मेजर जनरल धरम वीर सिंह राणा
मंडी, 20 जून। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के प्रभारी एवं एवीएसएम, एसएम, वीएसएम सेवानिवृत्त, उपाध्यक्ष मेजर जनरल धरम वीर सिंह राणा ने कहा कि मात्र छह महीने के प्रशिक्षण से कोई भी सैनिक नहीं बनता है। एक प्रशिक्षित सैनिक कम से कम चार-पांच साल के अनुभव से तैयार होता है। इस बीच उसे प्रशिक्षण के बाद आतंकवाद व नक्सल प्रभावित इलाकों, बार्डर पर डयूटी देकर अनुभव लेना पड़ता है। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए मेजर जनरल डीवीएस राणा ने कहा कि कारगिल कमेटी की रिपोर्ट में सात से दस साल की सेवाकाल का हवाला दिया गया था। जिसे सरकार ने घटाकर मात्र चार साल कर दिया है। उन्होंने कहा कि चार साल के बाद कारपोरेट सैक्टर में अग्रिवीरों को नौकरियां देने की बात कही जा रही है, तो सिक्योरिटी गार्ड से ज्यादा कोई भी नौकरी उन्हें नहीं मिल पाएगी। यूरोपीय व अमेरीकी एवं इजराइल के पैट्रन को लागू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे देश के आसपास का क्षेत्र अस्थिरता से गुजर रहा है। चाहे वो पाक्स्तिान हो, श्रीलंका, अफगानिस्तान व नेपाल हो।वहीं पर सबसे बड़ा दुश्मन चीन तीन गुण ज्यादा सैन्य ताकत और बीस गुणा अधिक रक्षा बजट के साथ चुनौती पेश कर रहा है। वहीं पर चार साल के सेवाकाल के फार्मूले वाले अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने पांच हजार से ज्यादा सैनिक खो दिए। जबकि इजराईल केवल एक आतंकी संगठन हमास से ही लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं में पूर्व में हुई सेना की भर्ती को रदकरने को लेकर है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने आंदोलन को हिंसक न बनाएं। इस तरह की अराजकता सेना में असहनीय होती है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी आवाज मीडिया के माध्यम से शांतिपूण तरीके से उठाएं । हिंसा का रास्ता छोड़ दें और देश की संपति को नुक्सान पहुंचाएं। उन्होंने अध्यक्षा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सोनिया गांधी द्वारा सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर टी.एस. ठाकुर को अध्यक्ष  एवं  सेवानिवृत्त मानद कप्तान एन.आर वर्मा को हिमाचल कांग्रेस भूतपूर्व सैनिक विभाग के संयोजक पद पर मनोनित करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है। मेजर जनरल राणा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सदस्य सीडब्ल्यूसी (स्थायी आमंत्रित) प्रभारी राजीव शुक्ला, हिमाचल प्रदेश द्वारा सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल पीएस अत्री, सेवानिवृत्त सूबे. सुरेश कुमार , सेवानिवृत्त मानद कप्तान चमन सिंह राणा और सेवानिवृत्त हवलदार केएस कटोच सहित सभी को एचपीसीसी के भूतपूर्व सैनिक विभाग में उपाध्यक्षों के रूप में मनोनित करने के लिए भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिक विभाग एचपीसीसी का शीर्ष निकाय प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने व वोट दिलाने के लिए राज्य के 2 लाख पूर्व सैनिकों, सेवारत कर्मियों और वीर नारी का समर्थन हासिल करने के लिए अपनी योजना और रणनीति तैयार करेगा। वहीं प्रदेश भर में जिला व ब्लॉक स्तर पर कमेटियों का गठन कर आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की विजय सुनिश्चित करने एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवारों की निर्णायक जीत हो इसकी रणनिति भी तय की जाएगी।
फोटो: मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए मेजर जनरल डीवीएस राणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.