हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम कुल्लू के जिला प्रबन्धक सौरभ शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान जिला कुल्लू के अनुसूचित जाति से सम्बधित यूवक/यूवतियों को निगम की दलित वर्ग व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना योजना के तहत ब्यूटिशियन, हथकरघा, कटिंग टेलरिगं, कम्प्यूटर, मोटर ड्राईविगं, मोटर मैकेनिक, स्टील फैबरीकेशन, बैल्डिगं वर्कस व इलैक्ट्रिशियन इत्यादि प्रशिक्षणों हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है । कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु प्रार्थी कम से कम 10+2 पास होना चाहिये , मोटर मैकेनिक व इलैक्ट्रिशियन हेतु दसवीं व अन्य प्रशिक्षणों हेतु कम से कम आठवीं पास होना जरूरी है। प्रशिक्षण हेतु आवेदक सादे कागज पर प्रार्थना पत्र लिखकर साथ मे जिला का स्थाई निवासी, अनुसूचित जाति, आईआरडीपी/वीपीएल,सालाना आय को पारिवारिक 35 हजार से अधिक न हो तथा आयु प्रमाण पत्र जिसमेंं आवेदक की आयू 18 से 35 वर्ष के बीच में हो की छायाप्रतियां संल्गन कर किसी भी कार्यदिवस को निगम कार्यालय कुल्लूू मे जमा करवायें। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01902- 222309 व ई-मेल dmhpscstdckullu@gmail.
Leave a Reply