Home » उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली एनएसएस इकाई ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली एनएसएस इकाई ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली एनएसएस इकाई ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

दिनांक 21 जून 2022 को उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली की एनएसएस इकाई  के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से योगाभ्यास करवाया गया जिसमें योग प्रशिक्षक शालिनी पाॅल जी ने सभी छात्रों व शिक्षकों को योगाभ्यास और ध्यान  करवाया ।
इसके अलावा एनएसएस इकाई संजौली के स्वयंसेवी  सुबह 7:00 बजे रिज मैदान पर शिमला के आम जनों के साथ योगाभ्यास करने के लिए पहुंचे। योगाभ्यास के कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी भी उपस्थित रहे उन्होंने स्वयंसेवीओं से भेंट की तथा योग को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी। एनएसएस इकाई के सभी स्वयंसेवकों ने मुख्यमंत्री तथा आमजन के साथ योगाभ्यास किया तथा समाज को स्वच्छ व शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया।
संजौली महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामायनी वशिष्ट जी तथा डॉ. विकास नाथन जी ने सभी की सराहना करते हुए कहा कि हमें ऐसी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे हम एक स्वस्थ व निरोग जीवन जी सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.