ऊना, 21 जून: जिला दंडाधिकारी डाॅ अमित कुमार शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि ऊना-संतोषगढ़ सड़क पर बारिश के पानी की निकासी हेतु बनाए जा रहे नटराज नाले के निर्माण कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए 21 जून से 10 जुलाई तक ऊना-संतोषगढ़ सड़क मार्ग पर दोपहिया वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि ऊना-संतोषगढ़ बाया डीसी आॅफिस होकर जाने वाले वाहन ऊना-किला बेदी गेट-चंद्रलोक काॅलोनी-रामपुर से होते हुए संतोषगढ़ पहुंचेगे। इसके अलावा संतोषगढ़ से ऊना बाया डीसी आॅफिस होकर आने वाले वाहन संतोषगढ़ से रामपुर-चंद्रलोक काॅलोनी-किला बेदी गेट से होते हुए ऊना पहुंचेगे।
Leave a Reply