Home » धार्मिक शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा का प्रबन्ध काबिले क़द्र मदरसा क़ादरिया में कम्प्यूटर क्लास का उदघाटन करते हुए ज़िलाधीश राम कुमार का इज़हारे ख्याल

धार्मिक शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा का प्रबन्ध काबिले क़द्र मदरसा क़ादरिया में कम्प्यूटर क्लास का उदघाटन करते हुए ज़िलाधीश राम कुमार का इज़हारे ख्याल

धार्मिक शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा का प्रबन्ध काबिले क़द्र मदरसा क़ादरिया में कम्प्यूटर क्लास का उदघाटन करते हुए ज़िलाधीश राम कुमार का इज़हारे ख्याल

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षा संस्थान मदरसा क़ादरिया मिस्सरवाला ज़िला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में कम्प्यूटर शिक्षा का शुभ आरम्भ के लिए बतौर मुख्य अतिथि जनाब राम कुमार गौतम साहिब ने भाग लिया। मुख्यद्वार पर यहां के अध्यापक और विद्यार्थियों ने गुल्दस्ता पेश किया और स्वागत के कलिमात कहे। जिलाधीश ने रिबन काट कर कम्प्यूटर क्लास का उदघाटन किया। उसके बाद मदरसा क़ादरिया के प्रधानाचार्य ने जिलाधीश महोदय को मदरसे के क्लास रुम,हास्टल बिल्डिंग और रहन सहन,हिसाब किताब और मेस बिल्डिंग का निरक्षण कराया।
इस मौके़ पर मस्जिद में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, मदरसे के छात्रों ने विभिन्न विषय पर कार्य क्रम प्रस्तुत किए। अपने वेलकम भाषण में प्रधानाचार्य ने ज़िलाधीश का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मदरसा क्या है। उसकी ज़रुरत क्यों है और उसके स्थापना का उद्देश किया है और बताया कि यहां की शिक्षा और रख रखाओ को देश में कद्र की निगाह से देखा जाता है और यहां के लेखा जोखा को हर साल चार्टेड अकउन्टेन्ट द्वारा राज्य और केन्द्र सरकार को सूची दी जाती है जिससे उन्हें इत्मिनान रहता है इस अवसर पर ज़िलाधीश ने मदरसा कादरिया के कुशल प्रबन्ध शिक्षा और यहां की तालीम व तरबियत और बेहतर वातावरण पर खुशी का इज़हार किया जिलाधीश ने कहा कि धार्मिक शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा का प्रबन्ध इसी तरह राष्ट्रीय हित में विद्यार्थियों की जे़हेन साजी़ काबिले कद्र है, आज के आधुनिक शिक्षा को देखते हुए कम्प्यूटर शिक्षा को बहुत ज़रुरी बताया। बच्चों को दी जा रही मूल्यआधारित शिक्षा समाज में सामाजिक शान्ति और सदभाव और भाई चारे को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
ज़िलाधीश ने स्टाफ एवं छात्रों द्वारा दिया गया प्यार और स्नेह वास्तव में अमूल्य है ।
इस मौक़े पर एस0डी0एम0 साहिब श्री विवेक महाजन ने अपने भाषण में छात्रों को की़मती नसीहतों से नवाज़ा और कहा कि आप लोग देश का भविष्य हंै राष्ट्र के निर्माण में हमेें हर तरह का योगदान देना चाहिए ।
इस समारोह में चैधरी हाजी सादुद्दीन ,हाजी मुहम्मद यूसुफ, पूर्व मुस्लिम वेल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष नसीम दीदान,रिटायर्ड कैपटन सलीम ,हाजी शमशेर और क्षेत्र के माने जाने लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.