कुल्लू 21 जून। उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में उनके कार्यालय चैम्बर में मनाली के पल्चान में 07 किलोमीटर से 13 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण को लेकर सीमा सड़क सुरक्षा के अधिकारियों व लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को इस सड़क के पुनः सर्वेक्षण करने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण/विस्तार के कारण जिन लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, इसका पूरा सर्वेक्षण किया जाए और नियमानुसार मुआवजे को लेकर भी इसपर उपयुक्त निर्णय लिया जाना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र होने के कारण सड़क का विस्तार किया जाना जरूरी है और विस्तार के कारण लोगों को वाजिब मुआवजे पर सभी औपचारिकताओं से पहले विचार किया जाना चाहिए।
बैठक में मनाली के एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी कुल्लू व बीआरओ के अधिकारी उपस्थित रहे।
पल्चान में 07 से 13 किलोमीटर सड़क निर्माण को लेकर बैठक आयोजित

Leave a Reply