Home » पीरन स्कूल में योग करके दिया आरोग्यता का संदेश

पीरन स्कूल में योग करके दिया आरोग्यता का संदेश

पीरन स्कूल में योग करके दिया आरोग्यता का संदेश

शिमला 21 जून । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों द्वारा योगाभ्यास करके लोगों को आरोग्यता का संदेश दिया गया  । इस मौके पर प्रधानाचार्य डाॅ0 सोहन रांटा ने कहा कि योग एक ऐसी सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है जिससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। बताया कि योग मनुष्य की काया को निरोग बनाता है और योग के माध्यम से असाध्य रोगों का उपचार संभव है । उन्होने कहा कि भौतिकवाद  के युग में मनुष्य तनाव के कारण विभिन्न बिमारियों का शिकार हो रहा है और  योग से मनुष्य जहां तनाव मुक्त बनता है वहीं पर मनुष्य में सकारात्मक सोच का सृजन होता है जिससे स्वस्थ समाज की परिकल्पना सार्थक सिद्ध होती है ।
इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान किरण शर्मा और वार्ड सदस्य नरायण सिंह भी मौजूद रहे ।
राजकीय उच्च विद्यालय धाली में भी योग दिवस पर बच्चों व शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्याध्यापक प्रकाश चंद बटटू ने की । इसी प्रकार महिला मंडल नालटा की महिलाओं द्वारा भी योग दिवस मनाया गया तथा योग को अपनी दैनिक जीवन शैली में शामिल करने का संकल्प लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.