धर्मशाला 21 जून: सिंचाई बहाव योजना सराणकी कूहल का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा और इस पर 891.51 लाख रुपये व्यय किए जायेंगें । यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने आज गोरडा में आयोजित महिला मण्डल चैक वितरण समारोह के दौरान दी ।उन्होंने कहा कि इस सिंचाई योजना का लाभ गोरडा, भनाला, शाहपुर ,मंझग्रां तथा सिहुं इत्यादि पंचायतों के किसानों को मिलेगा तथा इस योजना के पूरा होने से इन पंचायतों की लगभग 488.14 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी । सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि गोरडा ,भनाला तथा शाहपुर में जल-जीवन मिशन के अंतर्गत 507.37 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं और लोगों को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए 1311 नलके भी निःशुल्क लगाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि गोरडा में 2.50 लाख से स्टेज का निर्माण करवाया जाएगा जिसका का कार्य शीघ्र आरम्भ होगा । घेड़ा में विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु 22 लाख रुपये खर्च करके 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है । गाँव चौरी में कम वोल्टेज की समस्या की निज़ात हेतु 2 लाख 30 हज़ार व्यय किये गए हैं और इससे 70 घरों को लाभ मिला है ।उन्होंने कहा कि घेड़ा से हटली जिला चम्बा से जोड़ने वाली सड़क पर 60 लाख से 10.33 मीटर का स्पेन डाला जाएगा और इसका टेंडर हो चुका है । उन्होंने आज आठ महिला मण्डलों जिनमें जय हरदेई माता महिला मण्डल , एकता महिला मण्डल, विकास महिला मण्डल, मुश्राटनाथ महिला मण्डल , सूर्या महिला मण्डल पलाई, प्रकृति महिला मण्डल, आस्था महिला मण्डल, नाहलन महिला मण्डल शामिल हैं को दस-दस हज़ार राशि के चैक वितरित किए । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गोरडा पंचायत की चार वर्षीय नव्या, पाँच वर्षीय सांची तथा आयुषी को पर्यावरण सरंक्षण में सहयोग के लिए उनको स्मृति चिन्ह देकर उनकी हौसलाफजाई की ।इन नन्हें बच्चों ने प्लास्टिक के रैपर को इकट्टा करके बोतल में इकट्ठा किया था ।उन्होंने कहा कि गोरडा में सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख स्वीकृत हो चुके हैं और इसका कार्य शीघ्र शुरू होगा । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गोरडा में सामुदायिक भवन बनाने के लिए 4 लाख रुपये,श्मशानघाट के लिए 2 लाख रुपये तथा 8 सोलर लाइट लगवाने की घोषणा की । उन्होंने महिला मण्डल भवन बनाने के लिए जमीन दान देने वाली संध्या देवी का आभार जताया। ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता देवी ने पंचायत में आने पर सामाजिक न्याय मंत्री का स्वागत किया व आभार जताया।इस इसके उपरान्त सामाजिक न्याय मंत्री ने जनसमस्याओं की सुनवाई की व मौक़े पर उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं व शिकायतों के यथाशीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर बीडीसी चैयरमैन विजय, अधिशासी अभियंता विद्युत संदीप, सहायक अभियंता जलशक्ति अनिल चौधरी, कनिष्ठ अभियंता अंशुल , करतार, उपप्रधान भनाला जन्म सिंह, अशोक,बाबू राम, गार्गी गुलेरिया, सरोज, नीलम, सरला, शिवानी, दर्शना, शशी कुमारी,प्रवीण कुमारी, मधु,रमेश्वरी, रेणु , पिंकी, राणों देवी,कमला, शांता देवी, लता, मीना, बासला, रानी देवी इन्दिरा, राजकुमारी, अशोक,अनुज के इलावा बड़ी संख्यां में मातृशक्ति उपस्थित रहीं ।
FlashNews:
prachand samay jan 20
79918
प्रदेश के हर क्षेत्र में रोपित किए जायेंगे अश्वगंधा, हरड़, बेहड़ा, आंवला सहित अन्य औषधीय पौधे – विक्रमादित्य सिंह
जाखू रोपवे में मॉक ड्रिल का आयोजन
हिमाचल में स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा हैः मुख्यमंत्री
विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में जिला कल्याण समिति की बैठक हुई आयोजित
विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार की जरूरतः रोहित ठाकुर
केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है : महाजन
EPAPER PRACHAND SAMAY SEP 9
जिजिला शिमला के 100 स्कूलों को अधिकारियों ने लिया गोद – उपायुक्त
सावन व भादो माह चलने वाले सुप्रसिद्ध नागणी माता मंदिर में मेलों का 14 सितंबर को भंडारे के साथ होगा समापन
भाजपा के 71 मंत्रियों में से 10 दलित भाई, 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग से और 5 मंत्री आदिवासी : कश्यप
प्रामाणिक साक्ष्यों के आधार पर हिमाचल प्रदेश का इतिहास लिखा जाना आवश्यक : राजा भसीन
हरियाणा में एक और दंगल
आदित्य चौटाला इनेलो में शामिल, डबवाली से उम्मीदवार घोषित
हिमाचल प्रदेश में आपदाओं की अति संवेदनशीलता के दृष्टिगत स्कूलों की सुरक्षा करनी होगी सुनिश्चित
रूस में कैदियॊं के विद्रॊह के कारण चार कर्मचारी मरे
EPAPER PRACHAND SAMAY 19
EPAPER PRACHAND SAMAY AUGUST 12
Home » सिंचाई बहाव योजना सराणकी कूहल का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा और इस पर 891.51 लाख रुपये व्यय किए जायेंगें
Leave a Reply