हमीरपुर 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर हमीरपुर में भी योगाभ्यास सत्र आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने किया, जबकि विधायक नरेंद्र ठाकुर ने भी इसमें शिरकत की।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंह ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा योग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस योगाभ्यास सत्र में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक नवीन शर्मा, स्थानीय नगर परिषद के पदाधिकारियों, अन्य गणमान्य लोगों तथा स्कूली बच्चों सहित 300 से अधिक लोगों ने प्राणायाम और आसन किए।
सिकंदर कुमार और नरेंद्र ठाकुर ने आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में किया योगाभ्यास

Leave a Reply