Home » हिमाचल प्रदेश को योग निरोग भूमि बनाना है —संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश को योग निरोग भूमि बनाना है —संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश को योग निरोग भूमि बनाना है —संजीव कुमार

बद्दी, 21 जून  प्रवीण शर्मा प्रचंड समय
बिड़ला उद्योग ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मिसाल के रूप में मनाया । अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ई. एस. आई. एवं विडला टैक्सटाईल मिल्स ने संयुक्त रूप से प्रदेश स्तरीय उत्सव, बिडला टेक्सटाईल मिल्स के प्रांगण में आयोजित किया गया। याद रहे, माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार के कायालय के आदेशानुसार पूरे भारत में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज मनाया गया। इस अवसर पर योग दिवस का शुभारंभ मुय अतिथि सजीव कुमार क्षेत्रीय निर्देशक (ई. एस. आई.), बिडला मिल्स से आर. के. शर्मा उपाध्यक्ष, संजीव राहा उपाध्यक्ष चिकित्सा अधीकक्ष (ई. एस. आई. एस. डी. शर्मा एवं मुकेश मल्होत्रा ने पंचदीप प्रजवलित कर किया। सहायक निदेशक (से.नि.) देव व्रत यादव, सहायक निर्देशक छेरिंग सफेल एवम सामजिक सुरक्षा अधिकारी हेम राज राणा ने भी योग शिविर में योगायास किया। ई. एस. आई. निर्देशक संजीव कुमार ने विडला मिल्स द्वारा आयोजित भव्य योग शिविर की सराहना करते हुए कहा कि हमें देव भूमि को बांग भूमि और योग भूमि से निरोग भूमि बनाना है व विडला मिल्स परिवार के सदस्यों ● द्वारा इस योग शिविर में बढ-चढ़ कर भाग लेने पर खुशी जाहिर की। योग प्रावाया मुकेश कुमार ने आज ययास कराया। आर. के. शर्मा ने पिछले 15 दिनों से ई. एस. आई. द्वारा आयोजित कराए जाने वाले योग शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं मौके पर ही निशुल्क दवा वितरण को सराहा और कहा कि योग स्वस्थ जीवन के लिए अति आवश्यक है और नियमित योगायास में कई रोगों से भी मुक्ति मिल सकती है व हमें योग को स्वयं एवं अपने परिजनों सहित अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। साथ ही निर्देशक ई. एस. आई. संजीव कुमार एवं आर के शर्मा ने सलाह दी कि स्वस्थ रहने के लिए हमें अपनी दिनचर्चा में योग को महत्वता देनी चाहिए और सभव हो तो ऐसे शिबिर वर्ष भर निरंतर चलते रहने चाहिए जिससे कि हर व्यक्ति स्वस्थ व निरोग रहे। इस अवसर पर बिडला मिल्स के एस. पी. कौशिक, जिया लाल, ललित विज एवं सैकड़ों अन्य लोगों ने योगायास में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.