Home » राजीव भवन शिमला में शिमला शहरी कांग्रेस सेवादल की बैठक

राजीव भवन शिमला में शिमला शहरी कांग्रेस सेवादल की बैठक

राजीव भवन शिमला में शिमला शहरी कांग्रेस सेवादल की बैठक

शिमला: 22 जून 2022, आज राजीव भवन शिमला में शिमला शहरी कांग्रेस सेवादल की बैठक शिमला शहरी अध्यक्ष वलबिदर सिह बोवी की अध्यक्षता में सम्पन हुई। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की। बैठक में शिमला नगर निगम चुनाव के बारे में  चर्चा की गई और शहर में बढ़ रहे नशें के बारे में चर्चा की गई कि किस तरह युवाओं को नशें से दूर रखा जाए। बैठक में बलदेव सिंह ठाकुर प्रदेश प्रशासन महासचिव कांग्रेस सेवादल,गोपाल शर्मा महासचिव कांग्रेस सेवादल, मोहित मालटू तरुण ठाकुर, रमन अभिनाश, अंजलि शर्मा, विकास, अमनदीप सिंह, श्रुति शर्मा, निशा, अंचल सोनी, मनीष शर्मा, जसवंत व अन्य युवा साथियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.