Home » दाड़गी स्कूल में योगाभ्यास करके दिया आरोग्यता का संदेश

दाड़गी स्कूल में योगाभ्यास करके दिया आरोग्यता का संदेश

दाड़गी स्कूल में योगाभ्यास करके दिया आरोग्यता का संदेश

शिमला 23 जून । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़गी में विश्व योग दिवस के अवसर पर विभिन्न योगिक क्रियाओं के माध्यम से घर द्वार तक आरोग्यता का संदेश भिजवाया गया.।  इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य धर्म प्रकाश वर्मा ने बताया कि योग स्वस्थ शरीर और पवित्र आत्मा के मिलन की क्रिया है. जिसे अब संपूर्ण विश्व ने भी स्वीकार कर लिया है.।  योग शिविर में विद्यालय के सभी विद्यार्थी, शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी सम्मिलित हुए। विज्ञान अध्यापक तिलक और कला अध्यापक रविंद्र सिंह के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अनुलोम विलोम, ताड़ासन, अर्ध कटी आसन, चक्रासन के साथ-साथ ध्यान करने आदि योगिक क्रियाओं का अभ्यास किया गया । कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता विजय पंत ने किया। उन्होने बच्चों का आहवान किया कि वह योग क्रियाओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करे और अपने घर व आसपास के लोगों को भी योग महत्व बारे जागरूक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.