बीरबल शर्मा







मंडी, 4 दिसम्बर।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा उत्सव (समूह III) शास्त्रीय नृत्य कत्थक मे उत्कृष्ट महाविद्यालय संजोली शिमला की यामिनी बंसल ने शास्त्रीय नृत्य कत्थक प्रतियोगिता में प्रदेश भर में प्रथम स्थान अर्जित किया। यामिनी बंसल के शानदार नृत्य कौशल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
फाइन आर्ट कॉलेज शिमला की उज्जवला ने द्वितीय स्थान व महाराजा लक्ष्मण सेन महाविद्यालय के छात्र मनीष पराशर ने शास्त्रीय नृत्य में तृतीय स्थान अर्जित किया।
लोक नृत्य प्रतियोगिता में कुल्लू कॉलेज की कुलवी नाटी ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान अर्जित किया। राजकीय महाविद्यालय मंडी का नागरी नृत्य प्रदेश भर में द्वितीय स्थान पर रहा। तीसरे स्थान राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर ने अर्जित किया।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा उत्सव के समापन समारोह में केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के कुलपति प्रो एस पी बंसल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
कुलपति डॉ एस पी बंसल ने प्रदेशभर से आए हुए कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा- शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य का सर्वांगीण विकास करना है। शिक्षा मुक्ती पूर्ण, युक्ति पूर्ण व अर्थ पूर्ण होनी चाहिए। शिक्षा सामाजिक सरोकार व मानवीय मूल्य से संबंधित होनी चाहिए। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में यूनिवर्सिटी व इंडस्ट्री की आवश्यकताओं को को मध्य नजर रखते हुए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।
इस अवसर पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी ने लूडडी लोक नृत्य व कुल्लू महाविद्यालय के कलाकारों ने कुल्लवी लोक नाटी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के नृत्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ संतोष सांवरिया ने शानदार कत्थक नृत्य “शिव वंदना” का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर सीमा बावा ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट किया।
फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन के नेतृत्व में एनसीसी वायु सेना विंग व आर्मी विंग की टुकड़ी ने कुलपति को ऑनर पेश किया।
युवा उत्सव के आयोजन सचिव प्रोफेसर दीपक गौतम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कुलपति डॉ एस पी बंसल ने लोक नृत्य व शास्त्री नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया। कुलपति ने 32 महाविद्यालयों से आए हुए कंटिजेंट इंचार्जेस को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र नीरज सोलंकी द्वारा वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की वीडियो डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई।
निर्णायक मंडल में डॉ सूरत ठाकुर, विशाल व बालकृष्ण शर्मा शामिल रहे।
डॉक्टर दायक राम ठाकुर, डॉ ममता परमार, प्रोफेसर अर्चना शर्मा, प्रोफेसर बनिता सकलानी ने बखूबी मंच संचालन किया।
शास्त्रीय नृत्य में भाग लेने वाले संस्थानों में संजौली कॉलेज, वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी, कुल्लू कॉलेज, आरकेएमवी शिमला, महाराजा लक्ष्मण सेन कॉलेज सुंदरनगर, जेएलएनजी फाइन आर्ट कॉलेज शिमला शामिल रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर सीमा बावा, डॉ पूर्ण चौहान, प्रोफेसर दीपक गौतम, प्रोफेसर विवेक कपूर, प्रोफेसर संजय शर्मा, प्रोफेसर भारती शर्मा, प्रोफेसर अनुपमा शर्मा, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, प्रोफेसर प्रियंका ठाकुर, प्रोफेसर शिवराम, कैप्टन रोहित मोकटा सहित 32 महाविद्यालयों के कलाकार, कंटिजेंट इंचार्जेस, एनसीसी एयर विंग, एनसीसी आर्मी विंग , रोवर रेंजर सहित वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Leave a Reply