Home » अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की हरियाणा की महत्वाकांक्षा को लगा झटका

अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की हरियाणा की महत्वाकांक्षा को लगा झटका

केंद्र सरकार का हिसार हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय बनाने से इंकार
राजेंद्र सिंह जादौन, चंडीगढ़,15दिसंबर।
हरियाणा को हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की अपनी महत्वाकांक्षा के मामले में झटका लगा है। केंद्र सरकार ने हिसार हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने के प्रस्ताव पर हाथ खड़े कर दिए है।
    केंद्र सरकार ने संसद में एक प्रश्न  के जवाब में यह खुलासा किया ।  नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि हिसार में उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट बनाया गया है, लेकिन इसको इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बनाया जा रहा है
उधर हिसार में बन रहे एयरपोर्ट के रनवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसकी फाइनल लेयर  चारदीवारी  के बाद बनाई जाएगी। ताकि कोई पशु रनवे पर आकर उसे खराब ना कर दे। चारदीवारी के लिए करीब 18 करोड़ का वर्क ऑर्डर जारी किया गया है। अब चारदीवारी के अंदर इंटरनेशनल एविएशन हब  का लोगो लगाने की तैयारी चल रही है।
एविएशन अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला।
 महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर रनवे का काम मार्च 2023 तक पूरा होगा। रनवे पर फाइनल लेयर बनना बाकी है। इसकी डेड लाइन बढ़ाकर 31 मार्च  की गई है। अक्टूबर 2020 में एयरपोर्ट के दूसरे चरण के कार्यों को शुरू किया गया था। दूसरे चरण के तहत रनवे का विस्तार, पीटीटी, लिंक टैक्सी व एप्रन का निर्माण किया जाना है।
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला  हरियाणा में सात और जिलों में हेलीपैड बनाने की घोषणा कर चुके हैं। चौटाला ने बताया कि हिसार, अंबाला, सिरसा, करनाल, भिवानी, नारनौल, पंचकूला जिले के पिंजौर सहित राज्य के कई स्थानों पर हवाई पट्टियां पहले से बनी हुई हैं। अब जींद, झज्जर, कैथल, सोनीपत, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र व रोहतक जिलों में चिन्हित स्थानों पर हेलीपैड बनाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हेलीपैड पर रात के समय लैंडिंग करवाने के लिए लाइट आदि का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। हाल ही में दुष्यंत चौटाला ने हिसार में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर हैंगर बनाने, भिवानी व नारनौल में चल रहे फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में युवाओं की ट्रेनिंग की समीक्षा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.