मंडी,14 दिसंबर। बीरबल शर्मा
साहित्य, कला और संस्कृति के बिना एक सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती
मंडी के अग्रणी शिक्षण संस्थान डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी द्वारा साहित्यिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
यह सम्मेलन जिला मंडी के संस्कृति सदन में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एयर वाइस मार्शल महेंद्र कुमार गुलेरिया ने शिरकत की।
कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में हिमाचल के प्रसिद्ध साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया, जिसमें मुख्यत: प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ गंगा राम राजी, कथाकार मुरारी शर्मा, आदित्य कांत, नरेश भंडारी, प्रांशुल सैनी, पवन चौहान जी रहे।
इन्होंने विद्यार्थियों में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में रुचि विकसित करने, भाषाई कौशलों का विकास, साहित्य का हमारे जीवन में महत्त्व, पुस्तकालय की जीवन में भूमिका, विद्यार्थियों में भाषायी रुचि, साहित्य का जीवन निर्माण में भूमिका, विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य में भाषा की भूमिका व महत्त्व आदि ढेरों बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुरारी शर्मा ने कहा कि साहित्य के बिना एक सथ्यसमाज की कल्पना नहीं की जा सकती है।
वहीं पर बाल साहित्यकार पवन चौहान ने कहा कि बच्चों को पाठयक्रम से बाहर की दुनिया से अवगत करवाना भी अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में जिला भाषा अधिकारी मंडी आदरणीय प्रोमिला गुलेरिया और रंगमंच के शिरोमणि इंद्र राज इंदु तथा एलुमनी भूपेश, वशुधा और गौरव औबराय भी उपस्थित रहें और अपनी पुस्तक का प्रमोशन किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के बाद दीप प्रज्वलन की पारंपरिक विधि से की गई इसके उपरांत कथक शिरोमणि हिमाचल के प्रथम पुरष कथक स्नातकोत्तर दिनेश गुप्ता जी ने कथक शैली में दशावतार की प्रस्तुति दी।
डायरेक्ट निशा पेशिन और वी सिंह जी का वीडियो संदेश भी प्रस्तुत किया गया। प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ गंगाराम राजी द्वारा विद्यार्थियों को उत्प्रेरक शब्दों से हिंदी भाषा के महत्त्व का ज्ञान दिया गया, इसी प्रकार आमंत्रित सभी हिंदी और अंग्रेजी साहित्यकारों ने भी विद्यार्थियों को अपने मूल्यपरक शब्दों से आलोकित किया।
विद्यार्थियों द्वारा सभी अतिथि व साहित्यकारों के स्वागत में बहुत से कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनमे कथक, कर्म पर आधारित भागवत गीता नृत्य, साइवस क्राइम पर लघु नाटक मकड़ जाल, नृत्य हिल द वर्ल्ड, विद्यार्थियों द्वारा कविता पाठ, गीत संगीत आदि कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
अंत में मुख्यातिथि के कर कमलों से सभी सम्माननीय अतिथियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य जी ने कहा यह साहित्यिक सम्मेलन का कार्यक्रम डीएवी कॉलेज प्रबंध कर्त्री समिति नई दिल्ली के मार्गदर्शन से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डायरेक्टर निशा पेशिन व वी. सिंह द्वारा सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम की शुभकामना देते हुए वीडियो संदेश के माध्यम से जीवन में भाषा के महत्त्व को प्रदर्शित किया ।
इस कार्यक्रम में डायरेक्टर निशा पेशिन द्वारा रचित पुस्तक का रिव्यू पीपीटी के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि जी ने अपने संदेश में उपस्थित सभी अतिथियों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रम भी भाषा की महत्ता को सुनिश्चित करते है। इस अवसर पर मुख्यातिथि सहित अंग्रेजी व हिंदी साहित्यकार, गणमान्य विशेष अतिथि सहित डीएवी सी जोन के सभी प्रधानाचार्य, जोन के पंद्रह विद्यालयों से हिंदी व अंग्रेजी के अध्यापक, डीएवी मंडी से इस कार्यक्रम की सह संचालक जगदीप सहगल, परिवेक्षिका राजेश्वरी सिंह सहित सभी अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक नम्रता, सुनील, अक्षी और कुछ छात्राओं ने साथ मिलकर किया ।


फोटो: कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते छात्र एव समारोह में उपस्थित साहित्यकारों एव अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान करते हुए प्रधानाचार्य ।
Leave a Reply