Home » पुजारी संघ की कुल्लू ब्लॉक कार्यकारिणी भंग 19 को चुनाव

पुजारी संघ की कुल्लू ब्लॉक कार्यकारिणी भंग 19 को चुनाव

जिला पुजारी संघ ने कुल्लू ब्लॉक पुजारी संघ की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। जिला पुजारी संघ के महासचिव गुरदयाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू ब्लॉक कार्यकारिणी बिल्कुल निष्क्रिय रही। न तो कोई बैठक की और न ही सदस्यता। यही नहीं प्रधान शेर सिंह राणा ने कार्यकारिणी तक का गठन भी नहीं किया। जिस कारण निष्क्रिय कार्यकारिणी को भंग किया गया है। उन्होंने कहा कि अब 19 दिसंबर को कुल्लू ब्लॉक के पुजारी संघ के चुनाव जिला कार्यकारिणी की मौजूदगी में गौड़ निवास कुल्लू में होंगें। उन्होंने कहा कि इसी तरह नवरात्र के कारण बंजार खंड के चुनाव भी नहीं हुए और सिर्फ कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए थे। इसके बाद 21 दिसंबर को बंजार खंड के चुनाव भी जिला कार्यकारिणी की उपस्थिति में होंगें। वहीं जिला पुजारी संघ के अध्यक्ष धनीराम चौहान ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि चुनाव में भाग लेने आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.