Home » 20 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

20 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र कथेड़ की मुरम्मत के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 20 दिसम्बर, 2022 को प्रातः 11.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक पावर हाउस रोड़, डोमिनोज, वसंत विहार, अमोलक टावर, पुराना पावर हाउस शांति विहार, नया बस स्टैण्ड, मिनी सचिवालय, न्यू कथेड़, 132 के.वी. क्लीन के नज़दीक, ड्रिग्री काॅलेज, पोल्ट्री फार्म, साईंटिस्ट काॅलोनी, बड़ग, कोटला नाला, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, धोबीघाट, जे.बी.टी. रोड़, डाइट एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.