Home » धर्मपुर में माकपा की चुनावी कार्यनीति से ही हारी भाजपा-रणताज राणा

धर्मपुर में माकपा की चुनावी कार्यनीति से ही हारी भाजपा-रणताज राणा

धर्मपुर में माकपा की चुनावी कार्यनीति से ही हारी भाजपा-रणताज राणा
नई सरकार से टिहरा में जल्द पूर्ण तहसील बनाने की जताई उम्मीद
बीरबल शर्मा
मंडी, 19 दिसम्बर।
 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी धर्मपुर क्षेत्र से सबंधित पार्टी सदस्यों व हमदर्दों की मीटिंग आज गरयोह पँचायत के कांगो का गहरा में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता रणताज राणा ने की और पार्टी राज्य कमेटी सदस्य एवं पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।बैठक में माकपा द्धारा विधानसभा चुनावों में भाजपा और उसके परिवारराज को समाप्त करने के लिए अपनाई गई रणनीति की सफ़लता पर ख़ुशी व्यक्त की गई और इसके लिए धर्मपुर की जनता का धन्यवाद किया।रणताज राणा ने कहा कि माकपा ने धर्मपुर विधानसभा चुनावों में उमीदवार न उतार कर यहां भाजपा विरोधी वोटों को विभाजित न होने  में अहम भूमिका निभाई जिस कारण यहां से पूर्व जलशक्ति मंत्री और उनके परिवार की तानाशाही का अंत किया जा सका है जिसका  हिमाचल प्रदेश में सभी ने जश्न मनाया।
उन्होंने बताया कि माकपा नेता भूपेंद्र सिंह ने गत पांच वर्षों में मंत्री के जंगलराज और भृष्टचार को उज़ागर करने में विपक्ष की प्रमुख भूमिका निभाई थी और यदि वे भी चुनाव मैदान में होते तो मुकाबला तिकोना होने के कारण भाजपा को ही फ़ायदा होना था लेक़िन माकपा की चुनावी कार्यनीति और मंत्री परिवार की कारगुजारियों को लगातार जनता में उज़ागर करने के चलते जनता ने इन्हें  हरा कर इस बार सबक सिखाया है।उन्होंने उम्मीद जताई है कि धर्मपुर के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रशेखर और प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी नई सरकार पूर्व भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से बेहतर कार्य करने का काम करेंगे।
पार्टी ने टिहरा में पूर्ण तहसील,कॉलेज, आदर्श विद्यालय, मिलिट्री कैंटीन, राष्ट्रीयकृत बैकं की शाखा संधोल में उपमण्डल सरकाघाट बस डिपो को सुदृढ करने और केंद्रीय विद्यालय खोलने सजाओपीपलु में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने धर्मपुर में सब्जी मंडी खोलने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने उच्च शिक्षा संस्थान खोलने युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने तथा यहाँ पर बढ़ते नशे पर रोकथाम लगाने की भी मांग की गई।इसके अलावा पिछली सरकार द्धारा चिटों पर नियमों के विपरीत की गई भर्तियों की जांच कराने तथा उपयुक्त व योग्य उमीदवारों को इंटरव्यू के आधार पर ही रोज़गार देने की मांग की गई।
इसके अलावा जलशक्ति व लोक निर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर हुए भरस्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करवाने तथा मनरेगा मज़दूरों की दिहाड़ी 350 रु करने और राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के रुके हुए लाभ बहाल करने और राष्ट्रीय उच्च मार्ग के लिए ली गई भूमि का चार गुणा मुआवजा देने की भी मांग की गई।बैठक में करतार सिंह चौहान, रामचन्द ठाकुर,ओमचन्द, लुद्दर सिंह, प्रकाश सकलानी, भाग सिंह लखरवाल, सूरत सिंह सकलानी, मेहर सिंह पठानिया,चमन लाल, नानक चन्द, टेक चन्द, रणबीर शाश्त्री, रूपचंद, मिलाप चंदेल,राकेश शर्मा, मोहनलाल, टेकसिंह,रमेश धीमान, राकेश शर्मा, रमेश धीमान, दीपक प्रेमी,रामस्वरूप व अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.