Home » सम्मेदशिखर जी को पर्यटन स्थल न बनाया जाये-सांसद जोशी

सम्मेदशिखर जी को पर्यटन स्थल न बनाया जाये-सांसद जोशी

सम्मेदशिखर जी को पर्यटन स्थल न बनाया जाये-सांसद जोशी

19 दिसंबर 2022ः-नई दिल्ली,
चितौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट से भेंट की तथा जैन समाज के बीस तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि तीर्थस्थल सम्मेदशिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के झारखंड सरकार के निर्णय की तरफ़ ध्यान दिलाया तथा उसको पर्यटन स्थल न घोषित किये जाने का निवेदन किया।

सांसद सी.पी.जोशी ने पर्यटन राज्य मंत्री को बताया कि इस फैसले से पूरे देश में जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। सम्मेदशिखरजी तीर्थ (पारसनाथ हिल) जैन समाज के सबसे पवित्र स्थानों में है, और उससे सभी की भावनाएं जुड़ी हुई है। पर्यटन स्थल घोषित करने के फैसले से सकल समाज की भावनाएं आहत हुई है ओर इससे तीर्थस्थल की पवित्रता व गरिमा भी खतरे में है।

सांसद जोशी ने केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री से आग्रह किया कि केंद्र सरकार को झारखंड सरकार के इस निर्णय में हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि तीर्थस्थल सम्मेदशिखरजी की पवित्रता एवं मर्यादा कायम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.