Home » नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश राज्य कार्यालय द्वारा विधि विभाग,

नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश राज्य कार्यालय द्वारा विधि विभाग,

शिमला, 21 दिसम्बर
नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश राज्य कार्यालय द्वारा विधि विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सहयोग से एक दिवसीय राज्य स्तरीय हिन्दी कार्यशाला सम्मेलन का आयोजन विधि विभाग हि० प्र० विश्वविद्यालय शिमला के सभागार में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप राजेश शर्मा, निदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग, हिमाचल प्रदेश, ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर संजय सिंधु, अधिष्ठाता विधि विभाग, हि० प्र० विश्वविद्यालय के द्वारा की गई।
इसके उपरांत नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक सैमसन मसीह ने अपने उद्बोधन में सभी अधिकारियों एवं स्वयं सेवियों को राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार तथा रोजमर्रा के सरकारी, गैर-सरकारी विभिन्न कार्यों में अधिक से अधिक राजभाषा हिन्दी में काम करने के लिये प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की सहायक निदेशक सुधा सिंह ने सभी अधिकारियों को हिन्दी तिमाही रिपोर्ट, संसदीय राजभाषा समिति की निरीक्षण पत्रावली आदि प्रारूप भरना तथा कंप्यूटर पर हिन्दी में किस प्रकार से काम किया जाये इस बारे में जानकारी दी।
तदोपरांत डाॅ० रीतिका एवं डाॅ० नरेश कुमार हि०प्र० विश्वविद्यालय शिमला के द्वारा उच्च शिक्षा के संदर्भ में हिन्दी राजभाषा का विकास तथा वर्तमान संदर्भ में हिन्दी की उपयोगिता के विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संयोजन नेहरू युवा केंद्र सोलन की उपनिदेशक ईरा प्रभात के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता प्रो० नैनजीत नेगी हि०प्र० विश्वविद्यालय के द्वारा की गई, जिन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों का धन्यवाद किया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस कार्यक्रम में डाॅ० लाल सिंह, उपनिदेशक, नेहरू युवा केंद्र ऊना, डाॅ० राम सिंह थॉमस, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र केलांग तथा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये जिला युवा अधिकारी, लेखा एवं कार्यक्रम अधीक्षक,सहायक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.