बीरबल शर्मा
मंडी, 21 दिसम्बर।
मंडी
सदर के भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि कोटली के कून का तर में प्रस्तावित थाना पलौन पनबिजली परियोजना के लिए 1485 करोड रूपए की स्वीकृति मिल जाने के बाद अब फॉरेस्ट क्लीयरेंस से जुड़ी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कोटली के विश्राम गृह में आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इसके अलावा कॉलेज, आईटीआई तथा अस्पताल भवन के निर्माण कार्यों को पूरा करवाने के लिए शीघ्र ही अतिरिक्त बजट का प्रावधान करवाने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तुंगल के लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मंडी जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। विधायक ने कहा कि महीने में कम से कम एक या दो बैठ के कार्यकर्ताओं के साथ कोटली में आयोजित की जाएगी जिस दौरान लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। यहां उपस्थित जनसमूह को विश्वास दिलाते हुए उन्होंने कहा कि नई सरकार के साथ पूरा तालमेल बिठाकर विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। अनिल शर्मा ने कहा कि अभी कुछ ही दिनों के कार्यकाल की शुरुआत में ही उन्होंने तुंगल क्षेत्र के लिए नाबार्ड के तहत 4 सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त कर ली है। जिनका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कमलेश कुमारी, पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार, ग्राम पंचायत कोटली की प्रधान निशा देवी, उप प्रधान मोहन सिंह ठाकुर, शिव बनेर, सहित अनेकों पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply