Home » 48 आई. टी. आई. नाहन मे फ्री मे सीएनसी कोर्स के लिए 30 तक करें आवेदन-अशरफ

48 आई. टी. आई. नाहन मे फ्री मे सीएनसी कोर्स के लिए 30 तक करें आवेदन-अशरफ

नाहन 21 दिसम्बर

आई. टी. आई. नाहन मे हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के तहत शॉर्ट टर्म कोर्स चल रहे है, जिसमे कम्प्युटर न्यूमेरिकल कंट्रोल प्रोग्रामर, .. सीनियर मैनुअल मेटल आर्क वैल्डिंग, एस्सिस्टेंटइलेक्ट्रिशियन, ड्राप्सपर्सन सिविल वर्क्स आदि कोर्स है। यह जानकारी देते हुए औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अशरफ अली ने कहा कि कम्प्युटर न्यूमेरिकल कंट्रोल प्रोग्रामर केकोर्स के लिए इच्छुक प्रार्थी आवेदन कर सकते है, जिसकी अन्तिम तिथि 30 दिसंबर 2022 है। आवेदक दसवी पास के साथ-साथ हिमाचली भी होना चाहिए। इस कोर्स की समय अवधि 450 घंटे रहेगी। प्रार्थी से किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाएगी। किताबें, कॉपियाँ, पेन, बेग आदि मुफ्त में प्रदान किये जाएंगे। लिमिटेड सीटस है, पहले आओ, पहले पाओ आधार पर दाखिला दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9805445522 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.