Home » डिनोटिफाइड, डिनोटिफोइड, डिनोटिफाइड- जय राम ठाकुर

डिनोटिफाइड, डिनोटिफोइड, डिनोटिफाइड- जय राम ठाकुर

डिनोटिफाइड, डिनोटिफोइड, डिनोटिफाइड- जय राम ठाकुर

इसे लीड लगाएं

अश्‍वनी वर्मा

शिमला। पूर्व मुख्‍यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि सुक्खू सरकार का यह  ही तगमा- डिनोटिफाइड, डिनोटिफोइड और डिनोटिफाइड। जय राम ठाकुर ने कहा है कि सुक्खू सरकार का अभी तक मंत्रिमंडल नहीं बना है लेकिन  हिमाचल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि  सरकार बनने के 14 दिन में  सीमेंट  उद्योग बंद, पीएचसी बंद, सीएचसी बंद जितने भी 9 महीने में संस्‍थान खुले सभी बंद। नई सरकार पिछले छह महीने में खुले संस्‍थानों की समीक्षा तो पहले भी करती रही हैं लेकिन फंक्‍शनल संस्‍थानों को बंद करने की प्रथा गैर कानूनी तरीके से पहली  बार शुरू हुई है। उन्‍होंने कहा है कि यह भी  पहली बार हुआ है कि लोग 14 दिन की सरकार में ही सड़कों और चौराहों पर हैं। उन्‍होंने एक सवाल पर कहा कि भाजपा  इस सरकार के सभी मामलों की कानूनी रूप से समीक्षा कर रही है और अदालत का दरवाजा खटखाने से भी भाजपा चूकने वाली नहीं है। उन्‍होंने कहा कि उनकी भाजपा सरकार ने कोइ्र भी संस्‍थान मंत्रिमंडल की स्‍वीकृति के बिना नहीं खोला है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने उनके फैसलों को रिव्‍यू करने की जगह सीधे बंद करना उचित समझा जो गैर कानूनी है।

जय राम ठाकुर ने सरकार से पूछा कि वे वायदे कहां गए जिसमें कहा गयाा था कि सरकार बनेन के दस दिनों के बाद ही ओल्‍ड पैंशन योजना बहाल कर दी जाएगी। क्‍यों नहीं महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह मिलना शुरू  हुआ। कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटियों का क्‍या हुआ। उन्‍होंने कहा कि मीडिया सलाहकार मीडिया से कोओरडिनेट करने के लिए होता है, मडिया ब्रीफिंग के लिए नहीं। यहां तो यह परम्‍पराएं भी टूट गइ हैं। उन्‍होंने कहा सुक्‍ख्ू सरकार महज 14 दिनों में ही विफल हो गई है। विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस फिजूल खर्ची की बात करती थी। अब इनके उप मुख्‍यमंत्री को जिले की पुलिस की पायलट, अपनी पायलट, स्‍थानीय पायलट सब कुछ चाहिए। अब फिजूट खर्ची कहां गई। कांग्रेस के विधायक मंऋी बन नहीं पाए हैं, उससे पहले ही तीन- तीन लोगों को कैबिनैट का दर्जा दे दिया गया है।  जय राम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस के कई विध्‍धयक उनके टच में है। यानी कि मिशन लोटस की तरफ भी इशारा करने से वे नहीं चूके।

जयराम ठाकुर भाजपा विधायक दल के नेता

भाजपा विधायक दल की बैठक विली पार्क शिमला में संपन्न हुई इस बैठक में भाजपा राष्ट्रीय मंत्री विनोद तावडे पर्यवेक्षक के रुप में सम्मिलित है।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ,भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और मंगल पांडे उपस्थित रहे।

मंगल पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का चयन हुआ है।

उन्होंने बताया कि उनका नाम विपिन परमार ,सतपाल सत्ती, बलवीर वर्मा ,डॉक्टर जनक राज ,सहित सभी 24 विधायकों ने प्रस्तावित किया और कुछ क्षणों में उनके नाम पर मोहर लगी।

पांडे ने बताया कि जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार में रहते हुए अच्छा कार्य किया और उनकी देखरेख में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की नकारात्मक सरकार का सामना करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.