Home » खेड़ा नानोवाल स्कूल में  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत लगाए पौधे:

खेड़ा नानोवाल स्कूल में  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत लगाए पौधे:

खेड़ा नानोवाल स्कूल में पौधारोपण करती हुई स्कूल की छात्राएं
बददी,21 जनवरी।
सिपला कंपनी के निदेशक ने टेबलेट की जानकारी दी
प्रवीण शर्मा प्रचंड समय
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खेड़ा नानोवाल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्कूल परिसर में शनिवार को पौधारोपण किया।
सिपला कंपनी के निदेशक अजीत कॉटन और सिप्ला फाउंडेशन के मुखिया बिबू नायर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी।  उन्होंने लड़कियों से टेबलेट के बारे में जानकारी दी। साथ ही  उन्होंने पाठशाला की वाटिका में पौधरोपण भी करवाया।
 18 जनवरी से स्कूल में  यह कार्यक्रम चला हुआ है। पहले दिन शपथ ली गई। 19 जनवरी को इंटर हाउस नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।  20 जनवरी को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्य बबिता परमार ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लड़कियों के जीवन को बचाने और उन्हें  पढ़ाने के लिए पूरे भारत में चलाया जाने वाला लाया जाने वाला अभियान है।  यह भारत सरकार द्वारा देश में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ लड़कियों की कल्याण सेवाओं की क्षमता में सुधार लाने के लिए चलाई जाने वाली योजना है।इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य बबिता परमार, अध्यापकगण, कर्मचारी वर्ग और समस्त छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.