मंडी, 21 जनवरी
बीरबल शर्मा

मंडी के पास सुंदरनगर मार्ग पर मंडी से 2 किलोमीटर दूरी पर बीती रात लगभग पौने 11 बजे एक हाइबा , बड़ा टिप्पर, सुकेती खड्ड पर बने पुल की रेलिंग को तोड़ता हुआ खड्ड में जा गिरा जिससे इसका चालक मौके पर ही मौत का शिकार हो गया जबकि साथी बुरी तरह से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जब यह खाली हाइबा रात को लगभग पौने 11 बजे जब मंडी शहर से पुलघराट जहां पर इसे खड़ा किया जाना था के लिए जा रहा था तो अचानक यह बेकाबू होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए कई फीट नीचे सुकेती खड्ड में जा गिरा। नगर निगम के स्थानीय पार्षद योग राज योगा ने बताया जोरदार धमाके से लोग घरों से बाहर आ गए। जब पता चला कि गाड़ी खड्ड में जा गिरी है तो पुलिस, प्रशासन व एंबुलैंस के लिए फोन करके सूचना दी गई। रात को ही स्थानीय लोगों की मदद से इसमें फसे दोनों युवाओं को निकाल लिया गया मगर इसमें एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि गंभीर घायल को अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस दुर्घटना में चालक आशीष कुमार पुुत्र स्वर्गीय समसो उर्फ खाडू 24 साल की मौत हो गई है जबकि उसका साथी अशोक कुमार पुत्र रमेश कुमार 27 साल गंभीर घायल है। दोनों ही पुलघराट, डाकघर गुटकर तहसील सदर मंडी के रहने वाले हैं। खड्ड में गिरा हाइबा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह हाइबा रानीबाईं चडयारा स्थित कबाड़ी रॉकी का था। इसे पुलघराट में ही खड़ा करना था मगर उससे चंद मीटर पहले ही यह पुल से खड्ड में जा गिरा। आरंभिक जांच में इसे नशे में गाड़ी चलाना माना जा रहा है। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।
Leave a Reply