शिमला 21 जनवरी
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में 30 जनवरी को ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किए जाने वाले शहीदी दिवस समारोह बारे बैठक की अध्यक्षता की ।
उन्होंने कहा कि शहीदी दिवस कार्यक्रम के दौरान सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें । उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को सफाई व्यवस्था तथा हाथ धोने हेतु पानी की व्यवस्था एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास बैठने के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए । उन्होंने पुलिस विभाग को कानून व्यवस्था तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को भजन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए ।
आदित्य नेगी ने अग्निशमन विभाग को सायरन निर्धारित समय पर चलाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोनिका भटूगरु, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान, सहायक आयुक्त डॉ पूनम बंसल, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा, जिला युवा सेवाएं एवं अधिकारी राकेश धोलटा एवं अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
Leave a Reply