शिमला,23 जनवरी.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने आज राजभवन में महामहिम राज्यपाल विश्व नाथ आर्लेकर से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की राजनीति व कई अन्य मुद्दों पर बातचीत की।
राठौर ने राज्यपाल से प्रदेश में युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी राजनैतिक दलों से इस बुराई को दूर करने के लिए एक साथ आगे आने और युवाओं में बढ़ते नशे को दूर करने के ठोस उपायों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस बुराई को दूर करने के लिये सभी राजनैतिक दलों को आगे आना होगा और युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे के प्रति आगह करने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए नशे के कारोबार करने वालो पर भी सख्त नजर रखने की बहुत ही जरूरत हैं।
Leave a Reply