दिनांक 23.01.2023
केन्द्रीय विद्यालय मण्डी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23जनवरी को हर्षोल्लास से संपन्न हुआ | यहप्रतियोगिताप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा रचित पुस्तक ‘एग्जामवारियर्स’पर आधारित परीक्षा मन्त्रोंके विभिन्न प्रसंगों पर आयोजित हुई | विद्यालय के प्राचार्य श्री अजीत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय मण्डी, केन्द्रीय विद्यालय संधोल, जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, राजकीयवरिष्ठमाध्यमिक विद्यालयबाल मंडी, राजकीयवरिष्ठमाध्यमिक विद्यालय (कन्या) मंडी , राजकीयवरिष्ठमाध्यमिक विद्यालयतल्याहड, राजकीयवरिष्ठमाध्यमिक विद्यालयबाड़ी – गुमाणु, राजकीयवरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयकैहनवाल, राजकीयवरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कटिंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडोग, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रोपा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिजनढलवान, राजकीय माध्यमिक विद्यालय मैगल, डी. ए. वी. पब्लिकस्कूल मंडी, तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल मंडी, दफीनिक्सस्कूलमंडीतथा इंडस ग्लोबल स्कूल मंडी के प्रतिभागियों ने इसमेंभाग लिया | सभी प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाओं को साकार करते हुए उत्कृष्ट चित्रों के माध्यम से प्रधानमन्त्री जी के सन्देश को जनमानस केबीच में पहुँचाने का कार्य किया | इस प्रतियोगिता में कुल 100 प्रतिभागी शामिल हुए | प्रतियोगिता के पाँच सर्वश्रेष्ठप्रतिभागी तानिया, हिमांशी, तमन्ना, मान्या और तितिक्षा रहे जिन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र दिया गया |
Leave a Reply